चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरी बिजली , सकलडीहा विधायक करेंगे आंदोलन

चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरी बिजली , सकलडीहा विधायक करेंगे आंदोलन

विधायक प्रभु नारायण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता कर 31 जुलाई को चहनियां विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है| शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गये है । 


विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव 


चंदौली | एक तरफ उमस भरी गर्मी ऊपर से हर दस मिनट पर बिजलीं कटौती से क्षेत्र के लोग काफी नाराज है । लो वोल्टेज व कटौती से आजिज लोगो ने विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव से शिकायत किया था । विधायक 27 जुलाई को चहनियां विद्युत उपकेंद्र पर पहुचकर एसडीयो से कटौती के बारे में जानकारी लिया था । इसके बाद भी बिजलीं कटौती जोरो पर है । 

विधायक प्रभु नारायण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता कर 31 जुलाई को चहनियां विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है पत्रकारों को शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गये है । अब  इन्हें सपा सरकार की याद दिलानी होगी कि जनता के लिए अधिकारी कैसे काम करते थे । क्षेत्र के लोगो को इस समय बिजलीं मात्र 8 से 10 घण्टे मिल रही है ।

 बिजलीं का बिल मनमाना वसूला जा रहा और बिजलीं नदारद रहती है । यहां बिद्युत उपकेंद्र सुरतापुर में 33 हजार से अलग जोड़ने के लिए एक साल का प्रस्ताव विभाग द्वारा भेजा गया है । जो मामूली सा काम है । जिसके चलते पूरे क्षेत्र की सप्लाई डिस्टर्ब रहती है । फिर भी कार्य नही हो रहा है । नहरों में किसान पानी के लिए तरस रहे है । 

एक भी नहर की सफाई नही हुई है कि टेल तक पानी पहुच सके । इस शासन में अधिकारी केवल मनमानी पर उतारू है । 31 जुलाई को सपा के लोग व क्षेत्र की जनता चहनियां बिद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे ।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .