विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद हिंसा प्रभावित मणिपुर को हुए रवाना, राज्य में जमीनी स्थिति का करेंगे आकलन

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद हिंसा प्रभावित मणिपुर को हुए रवाना, राज्य में जमीनी स्थिति का करेंगे आकलन

आज शनिवार की सुबह हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के 21 सांसद रवाना हो गए।



नई दिल्ली | आज शनिवार की सुबह हिंसा प्रभावित मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के 21 सांसद रवाना हो गए। ये सांसद जातीय हिंसा से प्रभावित राज्य की स्थिति का विश्लेषण करेंगे। कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी इस प्रतिनिधिमंडल में हैं। 

यह प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की समस्याओं को कैसे हल करने के लिए सरकार और संसद को सुझाव देगा। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने दौरे से पहले मणिपुर हिंसा की उच्चतम न्यायालय से जांच कराने की मांग की। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 16 दल के सांसद पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 

हुसैन ने कहा कि सांसद हालात को समझने के लिए दोनों स्थानों पर दो राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे। रविवार को प्रतिनिधिमंडल मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मिलेगा, उन्होंने बताया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुष्मिता देव, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महुआ माजी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा जा रहे है|

और साथ ही रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं अनिल प्रसाद हेगड़े, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के संदोश कुमार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ए ए रहीम जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन भी शामिल हैं।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें .