सावन माह और गुरूपूर्णिमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एसडीएम

सावन माह और गुरूपूर्णिमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एसडीएम

एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय चतुर्भुजपुर स्थित कॉलेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया | 

फोटो: कॉलेश्वर महादेव मंदिर में खुला कूंआ का निरीक्षण करते  एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार  राय

👉कांवरियों और व्रती महिलाओं को दर्शन के लिये लगा बैरियर

👉सावन महीने में सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर कासन में चलेगी रेल 

सकलडीहा| सावन माह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दिया गया है। रविवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय चतुर्भुजपुर स्थित कॉलेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया। जलाभिषेक व दर्शन पूजन व साफ सफाई और सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बैरियर और पुलिस ड्यूटी लगाया गया।

सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर और कॉलेश्वर चतुर्भुजपुर में हर साल सावन माह में हजारों की  संख्या में कांवरिया और व्रती महिलायें जलाभिषेक और पूजा अर्चना करती है। कॉलेश्वर नाथ मंदिर पर टे्रन से अन्य जनपद और प्रांत से कांवरिया और महिलायें आती है। रेलवे स्टेशन पर फूटओवर ब्रिज नही होने पर दर्शनार्थी रेलवे लाइन पार कर दर्शन के लिये मंदिर में जाना पड़ता है।

 इसके अलावा बहरवानी आत्मअनुसंधान केन्द्र कल्याणपुरी में धर्मात्मानंद जी महाराज के दर्शन पूजन के लिये महिलाओं की भीड़ जुटती है। वही अभेद आश्रम टिमिलपुर और आदि आश्रम हरिहरपुर और कस्बा के डा.संत त्रिपाठी का दर्शन पूजन के लिये भक्तों का दर्शन पूजन के लिये भक्त पहुंचते है। सुरक्षा व्यवस्था और साफ सफाई को लेकर एसडीएम और सीओ मंदिर पहुंचकर बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अंत में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्थ बनाये रखने को बताया। 

इस मौके पर सीओ राजेश कुमार राय, बीडीओ अरूण पांडेय, ज्वाइंट बीडीओ केके सिंह, नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव, कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या,लेखपाल रंजना सिंह, पूजा राय, सचिव महेन्द्र यादव, प्रधान संतोष यादव, अरविंद यादव,राकेश पांडेय, कमला पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.