परम्परा से हट कर कोई नया कार्य नहीं किया जाएगा। न ही कोई प्रतिबंधित अस्त्र -शस्त्र आदि का प्रर्दशन किया जाएगा। उक्त बातें शान्ति समिति की बैठक में उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक ने कही।
सकलडीहा सीओ बोले - राजेश कुमार पूर्वजों द्वारा परम्परागत ताजिये की ऊंचाई ही रखें ताकि असुविधा न हो :राजेश कुमार
By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। परम्परा से हट कर कोई नया कार्य नहीं किया जाएगा। नहीं ही कोई प्रतिबंधित अस्त्र शस्त्र आदि का प्रर्दशन किया जाएगा। उक्त बातें शान्ति समिति की बैठक में उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक ने कही।
आगे उन्होंने कहा कि सभी ताजिया अपने निर्धारित मार्ग से ही जायेगी। कोई नया मार्ग नहीं अपनाया जाएगा। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिस गांव में ताजिया निकल रहा है लटके तारों को दुरूस्त कर दें।
ताकि कोई समस्या न उत्पन्न हो।क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय ने कहा कि पुलिस के साथ साथ प्रत्येक ताजियादारताजिये की ऊंचाई पूर्वजों के समय से जो चलायी जा रही है उसी अनुसार रखें |अपने अपने गांव से दस दस लोगों की सूची पुलिस को उपलब्ध करा दें। इन लोगों की जिम्मेदारी होगी की पुलिस के साथ साथ ये लोग ताजिया की हिफाजत करेंगे।
ताकि अराजक तत्व जो ऐसे मौके का फ़ायदा उठाते हैं। अपने मकसद में कामयाब न हो। पुरानी वीडीओ आदि को शेयर न करें, इस तरह की अगर कोई समस्या आती है तोउत्तेजित न हो तत्काल पुलिस को सूचित करें।ताकि अमन,चमन क़ायम रहे|ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल ने अपराधों पर रोकथाम अपराधियों की सही पहचान हो इसके लिये चट्टी चौराहों पर सी सी कैमरा अपने सरकारी मद से लगवाने की बात और उसके परमिशन कीबात रखी|
इसपर उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज कुमार पाठक ने प्रधान को आवेदन देने और परमिशन देने को कहा इसका सभी लोगों ने समर्थन दिया |बैठक का संचालनप्रभारी निरीक्षक धीना सत्येन्द्र कुमार ने किया । इस दौरान नायब तहसीलदार अमित कुमार, अवर अभियंता विद्युत दाल चंद, मुन्ना अंसारी चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता, उपनिरिक्षक शिव बाबू यादव, कां कुल भूषण सरोज, शशिकांत,हरेंद्र यादवसहित वकील अहमद, मो आशिक,अलाउद्दीन, मो नसीम,वकीलुर्रहमान, नौशाद आलम, समीद सलमानी, सलीम सिद्दीकी, तसौवर अली,मैनुद्दीन अंसारी, मो दिलशेर, सुदामा जायसवाल, दया यादव, मो हमीद सहित काफ़ी संख्या में ताजियादार, गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।