बढ़ती भयंकर महंगाई ने पांच किलो राशन का असर को कम करना शुरू कर दिया हैं, अब दलितों आदिवासियों के बीच सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा हैं!
🔷चकिया के वनगांवा में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव, जनप्रतिनिधियों को चुनाव में सबक देगी जनता : अजय राय
🔷प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने व नेटवर्क की सुबिधा उपलब्ध कराने की आईपीएफ ने उठायी मांग
चंदौली | बढ़ती भयंकर महंगाई ने पांच किलो राशन का असर को कम करना शुरू कर दिया हैं! अब दलितों आदिवासियों के बीच सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा हैं! वनगांवा के गाँव में उनके बीच यह जनसंवाद करते हुए |
चकिया विधानसभा के वनगांवा के लोगों के बीच जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश जबरदस्त हैं यहाँ अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक नहीं हैं! नेटवर्किंग सिस्टम फेल हैं! विकास की मुलभुत सुविधा का अभाव हैं! विकास मदों में जमकर लूट की जा रहीं हैं! भंयकर सूखा ने आम लोगों के जीवन को और परेशान कर दिया हैं!
गाँव- गाँव में आवास शौचालय देने में पात्रता की अनदेखी की गई हैं और जमकर पैसे की कमीशन खाेरी भी हुई हैं | आज आईपीएफ की तरफ से उस इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग उठाई गयी और सूखा की मार झेल रहें किसानों को राहत पैकेज देने, निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने की मांग भी उठाई गई|