शांति व्यवस्था और क्षेत्र में अमन चैन क़ायम को सीओ सकलडीहा के साथ धीना पुलिस का कमालपुर कस्बा में रूट मार्च

शांति व्यवस्था और क्षेत्र में अमन चैन क़ायम को सीओ सकलडीहा के साथ धीना पुलिस का कमालपुर कस्बा में रूट मार्च

शांति व्यवस्था और क्षेत्र में अमन चैन क़ायम को सीओ सकलडीहा के साथ धीना पुलिस द्वारा कमालपुर कस्बा में रूट मार्च निकाला गया|


फोटो -सी ओ सकलडीहा के साथ धीना पुलिस रूट मार्च 

By-Diwakar Rai / धीना |पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश क्षेत्र में शांति ब्यवस्था, अमन चैन लोगों में सुरक्षा की दृष्टि क़ायम रहे उसी के मुद्देनजर गुरुवार को शाम पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार, पुलिस चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक शिव बाबू यादव कां हरेंद्र यादव,, शशि कांत, कुल भूषण सरोज, मोहित कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कमालपुर कस्बा में पैदल रूट मार्च किया गया |

सी ओ राजेश कुमार राय ने कमालपुर के ब्यवसाईयों से अपने अपने प्रतिष्ठान में सी सी कैमरा लगाने को कहा और उनसे निर्भीक होकर रहने को कहा पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये मुस्तैद है कोई पुलिस संबंधित सहायता हेतु धीना थाने के सी यू जी नंबर पर तत्काल सूचित करें |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.