चन्दौली की खबरें : सांसद - विधायक जी कब होगी सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग की मरम्मत !

चन्दौली की खबरें : सांसद - विधायक जी कब होगी सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग की मरम्मत !

सैयदराजा विधानसभा, लोकसभा चंदौली में स्थित सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग  शासन प्रशासन की उपेक्षा से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है |


धीना फोटो -गड्ढे में तब्दील सेवखरी मोहन भिट्टी मार्ग

🔷समाज सेवी निवासी सेवखरी मिथलेश उपाध्याय ने चेताया लोक सभा चुनाव है सन्नीकट

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली  | सैयदराजा विधानसभा, लोकसभा चंदौली अंतर्गत विकास खंड बरहनी क्षेत्र में स्थित सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग  शासन प्रशासन की उपेक्षा से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है |सांसद चंदौली केंद्र में भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिँह से समाजसेवी मिथलेश उपाध्याय ने पूछा है कि कब होगी सेवखरी मोहन भिट्टी1300मीटर मार्ग की मरम्मत ज़ब कि लोक सभा चुनाव सन्नीकट है |

ग्रामीणों में मिथलेश उपाध्यायनिवासी सेवखरी ने धीना रिपोर्टर को बताया कि यह सेवखरी मोहनभिट्टी मार्ग जिसकी लम्बाई 1300मीटर है जिसकी मरम्मत हुए सात साल के ऊपर हो गया जिसकी मरम्मत आज तक नहीं की गयी जिसमें बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं जिसपर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है बारिस के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी भर गया है जिसपर साईकिल, मोटर साईकिल सवार गिरकर चोटहिल हो रहे हैं |



जबकि इस मार्ग से भैंसउर, भैंसा, डैना, गोऱखा, चिल्हारी, मूड़कपूवां, कसवढ़ आदि तमाम गावों के लोगों का कमालपुर बाजार जाने का यही मात्र रास्ता है जो नरवन परगना के लोगों को इस बाजार से जोड़ता है |सबसे परेशानी बीमार लोगों गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को हो रही है सेवखरी गाँव के दक्षिण गोपाल पुर से सेवखरी प्रधानमंत्री सड़क से यह मार्ग गोपाल पुर मोहन भिट्टी मार्ग से जुड़ता है |

ग्रामीणों ने माननीय सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार, विधानसभा सैयदराजा विधायक सुशील कुमार सिँह, जिलाधिकारी चंदौली का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर सेवखरी मोहन भिट्टी 1300 मीटर मार्ग के अविलम्ब मरम्मत कराने की मांग की है | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |