जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, चंदौली में हिंदी भाषा का स्व. निर्मित टी एल एम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
चंदौली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में हिंदी भाषा का स्व. निर्मित टी एल एम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जनपद के राजकीय / सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया ।
प्रतियोगिता में शिक्षकों द्वारा टी एल एम का प्रस्तुतीकरण बहुत ही रुचिकर और सरल तरीके से किया गया। प्रस्तुतीकरण के आधार पर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान निर्धारित किया गया।
प्रथम स्थान पर नीलम वर्मा, सहायक अध्यापक ,राजकीय हाई स्कूल, गरला चकिया, द्वितीय स्थान निशा यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय हाई स्कूल खाखड़ा और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से मधुरेंद्र प्रकाश, सहायक अध्यापक, बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ और खुशबू सिंह ,सहायक अध्यापक श्री सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा चंदौली को प्राप्त हुआ ।निर्णायक मंडल में डॉ जितेंद्र यादव, सहायक आचार्य ,हिंदी ,सकलडीहा पीजी कॉलेज, मोहम्मद अजहर, प्रवक्ता डायट और प्रवीण कुमार राय प्रवक्ता डायट शामिल थे ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजहर शहीद ने किया और डॉ रामानंद कुमार ,प्रवक्ता , डायट ने कार्यक्रम नोडल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह ने अपने उदबोधन में शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण को सराहते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर डायट के समस्त प्रवक्ता गण उपस्थित थे।