गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आज कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कस्बा स्थित अपने गुरू के दरबार में पहुंचकर मत्था टेकते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया |
👉छात्र जीवन से लेकर राजनेता बनने तक गुरू शिष्य का परंपरा आज भी निभाते आ रहे है कैबिनेट मंत्री
सकलडीहा, चंदौली। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कस्बा स्थित अपने गुरू के दरबार में पहुंचकर मत्था टेकते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया। इस दौरान कस्बा सहित आसपास गांव के गुरू भाईयों ने मालाफूल अगरबत्ती के साथ गुरू का दर्शन पूजन किया। आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। देर शाम तक भजन कीर्तन का चलता रहा।
छात्र जीवन से लेकर राजनेता बनने तक गुरू शिष्य का परंपरा आज भी कैबिनेट मंत्री निभाते आ रहे है। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने गुरू डा. संत त्रिपाठी के दरबार में पहुंचकर दंडवत करते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया।
गुरू डा. संत त्रिपाठी ने गले लगाकर और माथा चूमते हुए शिष्यों को आर्शिवाद दिया। उन्होंने कहा कि शिष्य को सही मार्ग दर्शन करना ही हर गुरू की परंपरा है। गुरू के बिना शिष्य अधूरा है,और शिष्य के बिना गुरू। इस मौके पर अजीत मिश्रा, संतोष सिंह, कमलेश यादव, सूरज सिंह,आजाद, रजिन्द्र जायसवाल, डा.अभय वर्मा, रतेन्द्र, अमित, अरविंद,आनंदी, विभूति जायसवाल,ईश्वरचंद सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.