सियासी रण में NDA और INDIA एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठें हैं। इन सबके बीच मायावती ने दोनों ही गठबंधनों से दूरी बनाने का एलान किया है।
🔷दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया - वह क्यों दोनों गठबंधनों से हैं दूर ,उनकी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं
लखनऊ/नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों का दौर शुरू हो चुका है। सियासी रण में NDA और INDIA एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठें हैं। इन सबके बीच मायावती ने दोनों ही गठबंधनों से दूरी बनाने का एलान किया है। बुधवार को उन्होंने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि वह क्यों दोनों गठबंधनों से अलग हैं। यहां उन्होंने यह भी साफ किया कि वह चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं।
बसपा प्रमुख मायावती प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी व पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है साथ ही वहीं NDA भी फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है लेकिन इन पार्टियों की कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है। यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने एनडीए व कांग्रेस के साथ ही विपक्ष के गठबंधन पर भी हमला बोला। कहा -लोकसभा चुनाव अब बहुत नजदीक आ गया है। जिसके चलते सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठकों का दौर चल रहा है।
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी भी कहीं किसी से पीछे नहीं है। पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर पार्टी की बैठकों का दौर शुरू है। हम संगठन को मजबूत करने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि एक तरफ सत्ता पक्ष का एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने के लिए अपनी दलीलें दे रहा है वहीं विपक्ष का गठबंधनभी इस बार चुनाव में अपनी सरकार बनाने के लिए और सत्ता पक्ष को मात देने के लिए उनकी नीतियों और कार्यशैली का खुलकर विरोध कर रहा है।
मायावती ने कहा कि इस मामले में बीएसपी भी कम नहीं है। मायावती ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा - आजादी के बाद से लंबे अर्से के शासन काल के दौरान हीन व जातिवादी और पूंजीवादी मानसिकता को त्यागकर देश में आमजन व कमजोर वर्ग के हित में काम की होती तो कांग्रेस कभी सत्ता से बाहर नहीं जाती।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.