वाराणसी की खबरें : ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी विवाहिता, VIDEO VIRAL होने के बाद पहुंची POLICE

वाराणसी की खबरें : ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी विवाहिता, VIDEO VIRAL होने के बाद पहुंची POLICE

धरना दे रही महिला अर्चना सिंह का आरोप है कि पति अमित कुमार सिंह और सास घर के भीतर हैं, मगर उसे भीतर नहीं घुसने दे रहे हैं। 



वाराणसी |  मंडुवाडीह के केशवनगर कालोनी में बुधवार की शाम को भुड़कुरा गाजीपुर की एक महिला अपने पांच वर्षीय पुत्र रुद्र प्रताप सिंह के साथ पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। जबकि महिला रो-रो करके बुरा हाल हो गया था ,लेकिन ससुराल के लोंगो ने उसे घर में घुसने नहीं दिया।


महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर मंडुवाडीह थाने के उपनिरीक्षक राहुल यादव महिला पुलिस संग मौके पर पहुंचे लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को देर रात तक घर के अंदर प्रवेश नहीं दिया।


धरना दे रही महिला अर्चना सिंह का आरोप है कि पति अमित कुमार सिंह और सास घर के भीतर हैं मगर उसे भीतर नहीं घुसने दे रहे हैं। ससुरालियों ने बताया कि पति पत्नी का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला का आरोप था कि उसकी बड़ी पुत्री नौ वर्षीय गौरी सिंह अपने पापा के साथ रहती है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें