एनआईएक्ट की धारा-138 वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली, सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में किया गया |
चंदोली । आज शनिवार को एनआईएक्ट की धारा-138 वादो के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली, श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें डा० (श्रीमती) जया पाठक अपर जनपद न्यायाधीश चन्दौली कक्ष सं० 2. श्री राजेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/ विशेष पाक्सो एक्ट, श्री विनय कुमार सिंह तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश चन्दौली कक्ष सं० 1, श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जनपद न्यायाधीश/ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली, श्री श्यामबाबू अपर जनपद न्यायाधीश/एफ0 टी० सी० प्रथम, श्री दीपक कुमार मिश्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली, श्री संदीप कुमार सिविल जज (सीनियर डिविजन) चन्दौली, सुश्री इन्दुरानी सिविल जज (जू०डि०), सुश्री माधुरीयादव, सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी० प्रथम, श्री रोहित पुरी सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चकियाचन्दौली, सुश्री माधुरी यादव सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी० प्रथम, सुश्री नूतन सिविल जज(जू०डि०)/एफ०टी०सी० द्वितीय/प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड चन्दौली, श्री कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंहन्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री रोहित पुरी सिविल जज (जूडि०) चकिया तथा श्री अमतांसु राज अपर सिविल जज(जूनियर डिवीजन) चकिया उपस्थित थे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कीकार्यपालक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश के अनुपालन में एवंजनपद न्यायाधीश चन्दौली के तहसील परिसर में उपस्थित वादकारियों एवं अधिवक्तागणों के साथएन.आई.एक्ट की धारा-138 वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत सम्पन्न हुआ।
जनपद न्यायालया द्वारा निम्नलिखित वादों का निस्तारण :-
1.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दीपक कुमार मिश्रा, द्वारा कुल 34 एन.आई.एक्ट की धारा-138 वादों का निस्तारण किया गया तथा 1140000/ का समझौता राशि दिया गया।
2. सिविल जज (सीनियर डिविजन) श्री संदीप कुमार द्वारा कुल 13 एन.आई.एक्ट की धारा-138 वादों का निस्तारण किया गया।
3. सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चन्दौली डा० इन्दुरानी द्वारा कुल 08 एन.आई.एक्ट की धारा-
138 वादों का निस्तारण किया गया तथा 950000/ का समझौता राशि दिया गया।
4.न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कुल 26 एन.आई.एक्ट की धारा-138 वादों
का निस्तारण किया गया तथा 6430000/ का समझौता राशि दिया गया। । उक्त एक्स द्वारा निस्तारित किये गये कुल मुकदमों की संख्या 81है। तथा समझौता राशि 8520000/ है।