अवैध मादक पदार्थ, शराब व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम थाना अलीनगर पुलिस टीम को NH2 सिंधी ताली पुल के पास से बड़ी सफलता मिली |
👉चंदौली पुलिस अवैध मादक पदार्थ-शराब एवं पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार कर रही प्रभावी कार्यवाही
👉थाना अलीनगर पुलिस टीम को NH2 सिंधी ताली पुल के पास से मिली बड़ी सफलता
By-Diwakar Rai / Purvanchal News Print
चंदौली | एसपी चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, शराब व पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सोमवार की शाम 17.30 बजे चेकिंग के दौरान सिधिं ताली रेलवे ओवर ब्रीज के पास से संदिग्ध दिख रहे डीसीएम ट्रक सं0-HR695162 को रोकवाया गया।
डीसीएम को चेक किया गया तो उसमें क्रूरतापूर्ण पूर्ण तरीके से लदे हुए 15 राशि गोवंश बरामद हुए। ट्रक चालक रियाज S/O मोइनुद्दीन निवासी पखरौली थाना देहात कोतवाली जनपद सुल्तानपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने पर गिरफ्तार पशु तस्कर द्वारा बताया गया कि गोवंशो को वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तारी/बरामगदी के आधार पर मु0अ0सं0-242/23 धारा 3/5ए/5वी/8 उ0प्र0 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गोवंशो के सींग एवं पैरों में बंधी रस्सियों को खुलवा गाड़ी से उतरवाकर थाना अलीनगर परिसर में चारा पानी की व्यवस्था करायी गयी।
विवरण बरामदगी-
1. 15 राशि गोवंश
2. एक डीसीएम ट्रक सं0-HR695162
गिरफ्तारी विवरण-
अभियुक्त रियाज S/O मोइनुद्दीन निवासी- पखरौली, थाना- देहात कोतवाली, जनपद-सुल्तानपुर।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक 21.08.2023
समय - 17.30 बजे
स्थान – सिधिं ताली रेलवे ओवर ब्रीज के पास।
गिरफ्तारी व बरामदी करने वाली पुलिस टीम-
1- शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2- उ0नि 0नि0 मुहम्मद जावेद सिद्धीकी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
3-हे0का0 संतोष कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
4-हे0का0 बूटा सिंह यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।