बड़ी ख़बर : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की उदघोषणा की शुरुआत 17 सितंबर से

बड़ी ख़बर : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की उदघोषणा की शुरुआत 17 सितंबर से

भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की उदघोषणा की गयी है।जिसकी शुरुआत विश्वकर्मा दिवस 17 सितंबर 2023 के अवसर पर किया जायेगा। 


चंदौली| उपायुक्त उद्योग अधिकारी सिद्धार्थ यादव ने बताया कि मा० प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की उदघोषणा की गयी है।जिसकी शुरुआत विश्वकर्मा दिवस 17सितंबर 2023 के अवसर पर किया जायेगा। 

भारत सरकार की इस योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगरी के 18 व्यवसाय मुख्यतः बढ़ई, लोहार, कुम्हार, हलवाई, टोकरी बुनकर, मोची, सोनार, राजमिस्त्री, दर्जी, नाई, धोबी, माली, मुर्तिकार, मझुवारा इत्यादि को प्रशिक्षित किया जायेगा। योजनान्तर्गत ऑनलाइन 25.08.2023 से प्रारम्भ होगा प्रशिक्षण के प्राथमिक चरण में परम्परागत कारीगरों को पाँच दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 


प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी को उसकी आवश्यकता के अनुरूप धनराशि रू0 1.00 लाख तक के गारंटी मुक्त ऋण का भी प्राविधान किया गया है। कारीगरों के आवश्कतानुसार 15 दिवसीय उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी समावेशन योजनान्तर्गत किया गया है।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |