अखिलेश का बड़ा बयान: बोले- 2014 में सत्ता में आई बीजेपी ...2024 में विदा होना तय, देश की जनता को INDIA पर भरोसा

अखिलेश का बड़ा बयान: बोले- 2014 में सत्ता में आई बीजेपी ...2024 में विदा होना तय, देश की जनता को INDIA पर भरोसा

Etawah News: अखिलेश यादव कहते हैं कि बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है। जनता ही भाजपा को 2024 में सत्ता से बाहर करदेगी । भाजपा 2014 में सत्ता में आई थी और अब 2024 में सत्ता से विदा हो जाएगी।

अखिलेश का बड़ा बयान: बोले- 2014 में सत्ता में आई बीजेपी ...2024 में विदा होना तय, देश की जनता को INDIA पर भरोसा
अखिलेश का बड़ा बयान: बोले- 2014 में सत्ता में आई बीजेपी ...2024 में विदा होना तय

इटावा /लखनऊ | गुरुवार को रक्षाबंधन के मौके पर इटावा जिले के सैफई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पैतृक आवास पर कहा कि बीजेपी 2014 में सत्ता में आई अब 2024 में देश से विदा हो जाएगी। उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर जमकर हमला बोला |

उन्होंने कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, जहां पर 80 लोकसभा सीटें हैं। भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है। यही जनता भाजपा को 2024 में सत्ता से बाहर करेगी। कहा -भाजपा 2014 में सत्ता में आई थी और 2024 मे सत्ता से विदा हो जाएगी। अखिलेश ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया में भारत ही ऐसा देश है, जहां पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। आज के दिन हम सभी संकल्प लें कि हमारी माता-बहनें सुरक्षित रहें।


वहीं, मुंबई में होनी वाली बैठक को लेकर कहा कि लगातर इंडिया दल की बैठक हो रही है। पहले बैठक पटना, बेंगलुरु में हुई और गुरुवार से महाराष्ट्र के मुंबई में यह बैठक होने जा रही है। पूरे देश की जनता को गठबंधनपर भरोसा है। भाजपाको रक्षाबंधन पर याद आया तो 200 रुपये सिलिंडर पर रुपये कम किया |

बोले - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पद के लायक नहीं


कहते हैं कि रक्षाबंधन पर और भी महंगाई और चीजों पर रेट कम हो जाता, तो जनता को और काफी राहत मिलती।उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि बृजेश पाठक पद के लायक नहीं
हैं। उनकी जिम्मेदारी बनती है कि स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करें। वो अपना विभाग छोड़कर हर एक बीमारी को देख रहे हैं।

अखिलेश ने आगे कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को ही बीमार कर दिया है। अगर उस विभाग को कोई सही करना चाहे, तो अगले 10 साल तक सही नहीं कर पाएगा। स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर लूट भ्रष्टाचार बेईमानी का बोलबाला है। अस्पताल में किसी गरीब को इलाज नहीं मिल पा रहा है। तभी तो ये लोग इधर-उधर की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे घोसी विधानसभा चुनाव हार रहे हैं।


बस कंडक्टर के मामले में कही ये बड़ी बात

उधर, बरेली डिपो में तैनात रहे कंडेक्टर मोहित सक्सेना के परिजनों ने भी अखिलेश यादव से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। वे विभागीय प्रताड़ना से परेशान होकर बेटे की मौत होने की बात कही। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनकी पूरी मदद करने का भरोसा दिया।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |