चन्दौली में बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में 205 वाहनों का हुआ चालान

चन्दौली में बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में 205 वाहनों का हुआ चालान

अभियान के तहत 11 से 20.अगस्त 2023 तक बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में 205 वाहनों का हुआ | जबकि चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म में कुल-96 वाहनों का चालान किया गया।

चन्दौली में  बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में 205 वाहनों का हुआ चालान


By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print 

 चंदौली | निदेशक यातायात एवम सड़क सुरक्षा,उ0प्र0 के दिए गए निर्देश के क्रम में 11 से 20.अगस्त 2023 तक  बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में 205 वाहनों का हुआ | जबकि चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म में कुल-96 वाहनों का चालान किया गया।

चन्दौली पुलिस के अनुसार वाहनों पर जातिसूचक, सम्प्रदायसूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहनों पर काली फ़िल्म का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया | 

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली  के निर्देशन में  अपर पुलिस अधीक्षक(आप0)/नोडल यातायात और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात व यातायात की टीमों  द्वारा इस विशेष अभियान में जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही कि गयी| 

जिसका विवरण निम्नवत है:-


1- वाहनों पर जातिसूचक, सम्प्रदायसूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्र प्रयोग किये जाने पर कुल-180 वाहनों का चालान किया गया।

2- बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन चलाने में  कुल-205 वाहनों का चालान किया गया।

3- चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म में कुल-96 वाहनों का चालान किया गया।

इस प्रकार तीनों धाराओं में कुल 481 वाहनों का चालान किया गया।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |