'आपरेशन दृष्टि ' जिसके तहत सीसीटीवी की मदद से कोतवाली चन्दौली द्वारा 04 शातिर चोर पकड़े गए और चोरी की 05 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं|
By -Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि वह चोर जिसकी फोटो व विडियो बाईक चोरी करते हुए कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई थी, वे आज अपने साथियों के साथ चोरी की मोटरसाइकिलों को लेकर कबाडी के पास बेचने वाराणसी जाने वाला है|
इस सूचना पर तत्काल कोतवाली चन्दौली की पुलिस टीम प0 कमलापति त्रिपाठी सयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली के पास पहुची तथा टीम के कुछ सदस्य मुखबिर खास को साथ लेकर मय टार्च के प0 कमलापति त्रिपाठी सयुक्त जिला चिकित्सालय चन्दौली से आगे बढ़ी कि कुछ ही समय पश्चात आगे गयी पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष अवगत कराया गया कि एक मोटरसाईकिल जो बिना नम्बर प्लेट की है आपकी तरफ जा रही है|
जिसको मुखबिर खास चोरी की बता रहा है, यह वही पल्सर गाड़ी है जो अभी कुछ दिन पहले ही चन्दौली HDFC बैंक के पास से चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस टीम थोड़ी दूर मे फैलकर आने वाली बिना नम्बर प्लेट की प्लसर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर बैठे व्यक्ति द्वारा वाहन को पीछे घुमाकर वापस भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया ।
पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण एवं नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा कुमार पुत्र छांगुर प्रसाद निवासी ग्राम बरहौली थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 28 वर्ष तथा बिना नम्बर प्लेट की प्लसर गाडी के सम्बन्ध मे कागजात तलब किया गया तो पहले इधर उधर की बातें बता रहा था| परन्तु, कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया कि यह गाड़ी 01.अगस्त 2023 को चन्दौली HDFC बैंक के पास से चोरी किया था।
पहले इसे बिहार में बेचने के लिए ले गया था परन्तु दाम अच्छा न मिलने के कारण कबाड़ वाले को बेचने वाराणसी जा रहा था। बरामद वाहन के चेचिंस न0 MD2A11CY2KCH54752 को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन संख्या CG 22S 2331 इंजन न0 DHYCKH84193 वाहन स्वामी राम आशीष तिवारी पुत्र मोतीलाल तिवारी पाया गया |
जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय से जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह वाहन चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0स0 211/23 धारा 379 भादवि दिनांक घटना 01.08.2023 घटनास्थल HDFC बैक पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये व्यक्ति से अन्य चोरी के वाहन के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया की मेरे तीन अन्य साथी चोरी की तीन मोटरसाइकिलें 1-BR45K 0885, 2- BR45 R 0989, 3- UP67Y 3226 को लेकर पिछे आ रहे हैं तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल जिससे वापस जाने के लिए मझवार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी होना बताया । वाहन को पुलिस से बचने के लिये रात में लेकर जा रहे थे।
वहीं कुछ समय तत्पश्चात तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के वाहन को बताये गये उपरोक्त वाहन से मिलान किया गया तो वह वही मोटरसाइकिलें निकलीं। पांचवी मोटरसाइकिल जो रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थी उसे भी बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर बुधवार को देर रात समय करीब 21.00 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए थाना चन्दौली पर मु0अ0स0 227/2023 धारा 379/411/413/419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण–
1- कृष्णा कुमार पुत्र छांगुल प्रसाद निवासी ग्राम बरहौली थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र 28 वर्ष, एवं जामा तलाशी में बरामदशुदा आइटेल कम्पनी का बरंग काला कीपैड मोबाइल,वरामद वाहन CG 22S 2331 व चेचिंस न0 MD2A11CY2KCH54752 जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 211/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है व दूसरी मो0सा0 BR24AJ5306 बरामद हुई।2- परमेन्दर गोड पुत्र स्व0 देव गोड निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना मुफासिल सासाराम जिला रोहतास बिहार उम्र 33 वर्ष जामा तलाशी से बरामदशुदा वीवो कम्पनी का मोबाइल टचस्क्रीन बरंग नीला एक अदद मोटरसाईकिल।3- कमलेश शर्मा पुत्र राम प्यारे शर्मा निवासी ग्राम होरिलापुर थाना सोनहन जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र 35 वर्ष एवं जामा तलाशी से बरामदशुदा वीवो कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल बरंग नीला व न एक अदद मो0सा0 संख्या UP67U2976 जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 226/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।4- शंभू कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम होरिलापुर थाना सोनहन जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र 22 वर्ष जामा तलाशी से बरामदशुदा ओप्पो कम्पनी का टचस्क्रीन मोबाइल बरंग स्लेटी व एक अदद मो0सा0 संख्या UP67U3226 जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 219/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली ।2. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह थाना चंदौली ।3. उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्रा थाना चन्दौली ।4. हे0का0 अशोक सिंह थाना चन्दौली ।5. का0 चन्द्रशेखर यादव, थाना चन्दौली ।6. का0 बब्लू कुमार थाना चन्दौली ।7. का0 अंकित कुमार वर्मा थाना चन्दौली ।