प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर किए वितरित

प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर किए वितरित

PM नरेन्‍द्र मोदी ने आज सोमवार को 'रोजगार मेला' के बैनर तले विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर किए वितरित


नई दिल्ली। PM नरेन्‍द्र मोदी ने आज सोमवार को 'रोजगार मेला' के बैनर तले विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किए। इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इन नवनियुक्त कर्मियों को अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार रोजगार मेले का आयोजन आज ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से पूरी तरह से भरा हुआ है। 

आगे उन्होंने कहा, ‘‘हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में उनकी सरकार के प्रयासों से परिवर्तन का एक और नया दौर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने रिकार्ड निर्यात किया जो कि इस बात का संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामान की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। 



उन्होंने आगे कहा कि ,वोकल फोर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है। इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनते जा रहे हैं।’’ 

purvanchalnewsprint


उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं। मोदी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री जनधन योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आज का यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित हुआ है। 

इस रोजगार मेला के ही जरिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्‍ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां की हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक कदम है। PM मोदी ने कहा कि इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और राष्‍ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी तथा उनको सशक्तिकरण का चांस मिलने की संभावना है।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |