Ayodhya News : हसबैंड विदेश से पैसे भेजता रहा, घर का गहना और ढाई लाख लेकर फुर्र हो गई वाइफ

Ayodhya News : हसबैंड विदेश से पैसे भेजता रहा, घर का गहना और ढाई लाख लेकर फुर्र हो गई वाइफ

जब पति रोजी रोजगार के सिलसिले में विदेश चला गया और वहां से हर माह एक निश्चित धनराशि पत्नी के बैंक खाते में भेजता रहा। जब बैंक खाते में ढाई लाख रुपये से अधिक धनराशि हो गयी तो पत्नी रफ्फू चक्कर हो गई।



रुदौली/अयोध्या। जब पति रोजी रोजगार के सिलसिले में विदेश चला गया और वहां से हर माह एक निश्चित धनराशि पत्नी के बैंक खाते में भेजता रहा। जब बैंक खाते में ढाई लाख रुपये से अधिक धनराशि हो गयी तो पत्नी रफ्फू चक्कर हो गई।


यह दिलचस्प कहानी है मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव की है। बताया जाता है कि नेवरा निवासी हरिकिशन का 12 दिसंबर 2013 को मऊ जिले के थाना चिरैयाकोट के ग्राम ककरहा निवासी एक व्यक्ति की पुत्री से शादी हुआ था।


आराम से पति-पत्नी जीवन यापन कर रहे थे। जीवन स्तर को सुधारने के लिए रोजगार के सिलसिले में पति दो अक्टूबर 2022 को कुवैत चला गया। वह प्रतिमाह पत्नी के खाते में 23 हजार रुपये भेजता रहा ।


जब एक माह से पत्नी का मोबाइल स्विच आफ बताने लगा। तब पांच अगस्त को जब पड़ोसी सोनू साहू से बात किया तो पता चला कि पत्नी मोहर्रम के दिन से ही गायब रह रही है। यह जान हरिकिशन के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह विदेश से वापस घर लौटा तो घर का सामान व एक लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात सब गायब मिले।


पत्नी बचत खाते से रूपये निकाल चुकी थी । पीड़ित पति ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि तहरीर मिला है। जांच शुरू है। इसके के बाद कार्रवाई की जायेगी।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |