केंद्रीय मंत्री बोले :महेवा में बनने वाला ट्रामा सेंटर, देश का एकमात्र लेवल दो ट्रामा सेंटर वाला होगा

केंद्रीय मंत्री बोले :महेवा में बनने वाला ट्रामा सेंटर, देश का एकमात्र लेवल दो ट्रामा सेंटर वाला होगा

महेवा ट्रामा सेंटर में उच्चीकरण व इसके संचालन को लेकर देर हुई है। क्योंकि पहले इसका संचालन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से होना निश्चित था। 


चंदौली | केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग, भारत सरकार, स्थानीय सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने महेवा ट्रामा सेंटर परिसर में उच्चीकरण के शिलान्यास समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महेवा में बनने वाला ट्रामा सेंटर देश का एकमात्र लेवल दो ट्रामा सेंटर होगा। जो 16 करोड़ 39 लाख की लागत से बनेगा। इसमें उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। 

 कहा कि महेवा ट्रामा सेंटर में उच्चीकरण व इसके संचालन को लेकर देर हुई है। क्योंकि पहले इसका संचालन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से होना निश्चित था। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उक्त निर्णय को वापस लेना पड़ा। कहा कि सैयदराजा में बनने वाले बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की देखरेख में अब उक्त ट्रामा सेंटर का संचालन होगा। 

मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का एक ही साथ किया जाएगा  उद्घाटन



मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन एक ही साथ किया जाएगा। कहा कि ट्रामा सेंटर में कुल 20 बेड होंगे। जिनमें 10 बेड आईसीयू व 10 बेड का जनरल वार्ड होगा। इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर रहेगा। ट्रामा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ सीटी स्कैन, एक्स-रे ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा मिलेगी। 


 हर समय चार चिकित्साधिकारी रहेंगे तैनात


इसमें हर समय चार चिकित्साधिकारी तैनात रहेंगे। ट्रामा सेंटर के चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर भी बनेगा। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। कहा कि 2027 तक यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। इसके लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
 इस मौके पर सांसद पकौड़ी कोल, विधायक श्री सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक श्री रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सर्वेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |