झुमका तिराहे से इन्वर्टिस तक करीब 45 किमी की रिंग रोड एनएचएआई दो हिस्सों में बनाएगा। एक हिस्सा झुमका तिराहे से बदायूं रोड के बुखारा तक बनेगा |
👉झुमका तिराहे से इन्वर्टिस तक बनने वाली रिंग रोड बरेलीवासियों के लिए चार साल से सिर्फ ख्वाब बनकर रह गया
बरेली। झुमका तिराहे से इन्वर्टिस तक बनने वाली रिंग रोड बरेलीवासियों के लिए चार साल से सुनहरा ख्वाब बनी हुई है। अब फिर एनएचएआई के अधिकारी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले इसे बनाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि यह अलग बात है कि अब तक न इसका नक्शा मंजूर हुआ है और न ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हुई है।
झुमका तिराहे से इन्वर्टिस तक करीब 45 किमी की रिंग रोड एनएचएआई दो हिस्सों में बनाएगा। एक हिस्सा झुमका तिराहे से बदायूं रोड के बुखारा तक बनेगा। इस 21 किमी हिस्से के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी है।
इसके लिए किसानों के खाते में 24 करोड़ रुपये भेजे जाने थे मगर एनएचएआई ने रिंग रोड का नक्शा मंजूर कराए बगैर ही जमीन के मुआवजे के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करा दी। इस पर भूमि अधिग्रहण कमेटी ने नक्शा मंजूर होने तक मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
अफसर उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द रिंग रोड का नक्शा मंजूर होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। हालांकि रिंग रोड के बुखारा से इन्वर्टिस तक बनने वाले दूसरे हिस्से के लिए अब तक जमीन ही चिह्नित नहीं की गई है।
कुछ और जमीन का हो सकता है अधिग्रहण
रिंग रोड के लिए कुछ और जमीन का भी अधिग्रहण हो सकता है। एनएचएआई से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि नक्शा में कुछ ऐसे गाटा नंबर भी आ रहे हैं जिनका अधिग्रहण नहीं अभी तक नहीं किया गया है। भूमि अधिग्रहण कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद छूटे हुए गाटा नंबर का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए किसानों के साथ बैठक भी की जाएगी।
इन गांव से होकर गुजरेगी रिंग रोड
धंतिया, परसाखेड़ा, रसूला चौधरी, बाल कोठा, बादशाह नगर, सरनिया, रहपुरा जागीर, महेशपुर अटरिया, रोहता मुस्तकिल, सहसिया हुसैनपुर अहतमाली, सहसिया हुसैनपुर मुस्तकिल, सराय तल्फी मुस्तकिल, सराय तल्फी अहतमाली, महागांव उर्फ ऊंचगांव, बिरिया नरायनपुर, इटवा सुखदेवपुर, बेहटी देह जागीर, महेशपुर ठकुरान, बुखारा, चौबारी मुस्तकिल।