आजमगढ़ : चिल्ड्रेन कालेज परिसर में छात्रा की मौत से सभी सामाजिक संगठन व छात्रों में भारी उबाल

आजमगढ़ : चिल्ड्रेन कालेज परिसर में छात्रा की मौत से सभी सामाजिक संगठन व छात्रों में भारी उबाल

सिधारी थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज के परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 11वी की छात्रा श्रेया तिवारी के मृत्यु पर सभी सामाजिक संगठन , जन मानस व छात्रों में गहरा आक्रोश व्याप्त है| 

आजमगढ़ : चिल्ड्रेन कालेज परिसर में छात्रा की मौत से सभी सामाजिक संगठन व छात्रों में भारी उबाल


Purvanchal News Print,By -प्रवीण पाण्डेय/आजमगढ़ | जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज के परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 11वी की छात्रा श्रेया तिवारी के मृत्यु पर सभी सामाजिक संगठन , जन मानस  व छात्रों में गहरा आक्रोश व्याप्त है| 

 बताते चलें कि सोमवार के दिन में 1:00 बजे के करीब  विद्यालय परिसर में ही छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली | विद्यालय प्रशासन ने पुलिस व मृतक छात्रा के परिजनों को पूरे वाक्य की जानकारी दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने विद्यालय प्रशासन शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी लड़की को विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य बार-बार टॉर्चर करते थे व उसे पढ़ने में कमजोर कह कर अपमानित करते थे | मृतक की माता ने यह भी कहा कि हमारी बच्ची के साथ गलत व्यवहार किया गया है, क्योंकि ऊपर से गिरने के बाद किसी के कपड़े फटे नहीं होते हैं | 

इसी कड़ी के मद्देनजर रखते हुए आज पूरे जनपद में जगह-जगह पर कैंडल मार्च के साथ घेराव कर भारी आक्रोश व्याप्त किया गया और श्रेया तिवारी के लिए जिला प्रशासन से  मिलकर न्याय की गुहार लगाई | अब देखना यह है कि प्रशासन व शासन के अधिकारी पूरे मामले की  सत्यता को कब तक उजागर करते हैं, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें