77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया।
🔷 स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों को करे सचेत : सरफराज पहलवान
🔷 बच्चों के अंदर हम बेहतर शिक्षा के साथ ही राष्ट्र प्रेम की वैसी भावना पैदा करना है, जिसमें नफरत की जगह न हो : प्रबंधक औरगंजेब खां
🔷आमिना पब्लिक मेमोरियल स्कूल में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
चकिया / चन्दौली| 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। इस दौरान सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी गई।
.जनपद के शहाबगंज ब्लॉक स्थित आमिना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर में भी 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति व अन्य आकर्षक कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोहा।
इस मौके पर मौजूद आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि देश को आजादी मिलने का मतलब देश को अंग्रेज़ी शासन से मुक्ति दिलाने के साथ- साथ देश में लोकतांत्रिक मूल्यों, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता की स्थापना करना भी था। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने संविधान में इस बात की गारंटी दी। आज हमारा यह परम कर्तव्य है कि हम इन लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतंत्र व संविधान को बचाने का प्रयास करें यही स्वतंत्रता दिवस का सही मायने हैं!
इसे भी पढ़ें :-
उन्होंने कहा कि देश के सैकड़ों वीर जवानों की बलिदान के बाद प्राप्त हुई स्वतंत्रता को हमें सही मायने में उपयोग करते हुए सही राष्ट्र निर्माण के लिए अपने कार्य करने चाहिए।जिसमें नफरत की कोई जगह नही होनी चाहिए। बच्चे राष्ट्र की नींव होते है, इसलिए इनके अंदर हमें बचपन से ही देश प्रेम की भावना जागृत करनी चाहिए, जिससे कि ये आगे चलकर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें सकें। इस कार्य में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश के सरफराज पहलवान ने कहा कि आजादी के महोत्सव के अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों एव क्रान्तिकारियों को कोटि कोटि नमन और देश वासियों को 77 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ | ध्वजारोहण समाज सेवी अजय राय, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश के संयोजन सरफराज पहलवान ने किया!
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक औरंगजेब खां, अर्चना रस्तोगी,रिंकी सिंह, संध्या शर्मा, ममता देवी,साधना सिंह, पुजा जायसवाल, रिचा उपाध्याय,तबरेज़ खां, मालिक खां, ट्रेनर नीरज गुप्ता, रागनी उपाध्याय,सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक औरगंजेब खां ने कहा कि हम बच्चों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ राष्ट्र की भावना भी पैदा कर रहे हैं जिसमें नफरत की कोई जगह नही होगी ! अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रिसिंपल सजय जायसवाल ने किया!