छात्रों ने वीर अब्दुल हमीद सेतु पुल पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने व पुल के दोनों तरफ दस फीट की जाली लगाने संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपा।
ग़ाज़ीपुर। समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों ने वीर अब्दुल हमीद सेतु पुल पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने व पुल के दोनों तरफ दस फीट की जाली लगाने संबंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक एसडीएम सदर प्रखर उत्तम को सौंपा।
समाजसेवी दीपक उपाध्याय ने कहा कि गाजीपुर के वीर शहीद अब्दुल हमीद के नाम पर बने गंगा पुल पर कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं तथा पुल के दोनों तरफ जालीदार जाली नहीं होने से लगातार छात्र-छात्राओं व बुजुर्गों द्वारा पुल से गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहे हैं और इस सभी समस्याओं को लेकर लगातार जिला प्रशासन को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन जिला प्रशासन कि उदासीनता के चलते अब तक इन समस्याओं को दूर नहीं किया जा सका, जिससे आमजन में रोष व्याप्त है |
इन सभी मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एसडीएम को पत्रक दिया गया है और शीघ्र इसपर कारवाई कि मांग कि गयी है,मांग पूरी नहीं होने पर हमीद सेतु पुल पर ही धरना-प्रदर्शन पर बैठने को विवश होंगे।इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव, छात्र नेता शशांक उपाध्याय, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि शिवम पाल,धीरज सिंह, विकास तिवारी अभिषेक वर्मा, दीपक उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद थे ।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.