केंद्र की मोदी सरकार ने अगले 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के पांच दिन का विशेष सत्र में पांच बैठकें करेंगी | संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है |
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने अगले 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के पांच दिन का विशेष सत्र में पांच बैठकें करेंगी | संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर बिल लेकर आ सकती है।
मालूम हो कि 17 वीं लोकसभा का 13 वां और राज्यसभा का 261 वां सत्र 18 सितंबर से बुलाया गया है। इस बीच यह एक बड़ी खबर ये आ रही है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है।
दरअसल,देश के भीतर पिछले काफी समय से एक देश-एक चुनाव को लेकर चर्चा चल रही है। लॉ कमीशन ने इस साल जनवरी में ही इसको लेकर राजनीतिक दलों से छह सवालों के जवाब भी मंगवाए थे।अब केंद्र सरकार इस बिल को लागू करना चाहती है। हालांकि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रहीं हैं।