पुलिस अधिकारी व थाना/चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ सायंकाल पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग के साथ आमजन व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा |
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायंकाल पैदल गश्त किया जा रहा।
पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही तथा इस दौरान आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि चन्दौली पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।