कमालपुर कस्बे में प्रधान ने लगवाया स्ट्रीट लाइट, चोरी के भय से होगी मुक्ति

कमालपुर कस्बे में प्रधान ने लगवाया स्ट्रीट लाइट, चोरी के भय से होगी मुक्ति

प्रधान सुदामा जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया।इससे अब गलियों व चट्टी चौराहों पर अंधेरा से झुटकारा मिल जाएगा

कमालपुर कस्बे में प्रधान ने लगवाया स्ट्रीट लाइट, चोरी के भय से होगी मुक्ति
फोटो-कमालपुर इमामबाड़ा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाते बिजली कर्मी।

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली | स्थानीय कस्बे में प्रधान सुदामा जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। इससे अब गलियों व चट्टी चौराहों पर अंधेरा से झुटकारा मिल जाएगा। रात के अंधेरे में ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।


शासन द्वारा गांव की गलियों, कस्बा व चट्टी चौराहों पर उजाला के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश जारी किया है, ताकि आम जनता को रात के अंधेरों में घर व बाजार जाने में दिक्कत न हो सके।


इसके लिए प्रधान सुदामा जायसवाल ने शुक्रवार को गांव के मुख्य रास्ते, गलियों ,बाजारों व चट्टी चौराहे पर दर्जनों स्ट्रीट लाइट लगवाने के काम किया।प्रधान प्रतिनिधि वकीलु रहमान अपने सहयोगी ग्राम पंचायत सदस्य मुन्ना अली व चंदन गोंड के साथ बिजली कर्मियों को लेकर दिन भर बिजली के खम्बे व अन्य मुख्य स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम किया।


इससे अब कस्बा वासियों को रात के अंधेरे में आवागमन करने में काफी सहूलियत हो जाएगी।चोरी काभय भी नहीं रहेगा |प्रधान के इस कार्य से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे है।इस मौके पर मुन्ना अली, सद्दाम अली, टीपू , संतोष कुमार, अलगु गुप्ता, शीश अहमद आदि रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.