तेंदुहान ग्राम पंचायतों में तैनात बैंकिंग कार्य करेपोंडेंश सखी बीसी सखी कैम्पेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
डॉ. आर के सम्राट / Purvanchal News Print
सैयदराजा, चंदौली | विकास खंड बरहनी के ग्राम सभा तेंदुहान ग्राम पंचायतों में तैनात बैंकिंग कार्य करेपोंडेंश सखी बीसी सखी कोपेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें गांव में कैंप लगाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा अन्य ग्राम वासियों को डिजिटल लेनदेन हेतु जागरूक किया गया |
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी आई एस बी विकासखंड बरहनी श्री अवधेश कुमार सिंह जी ने ग्रामीणों को बताया कि आपके अपने ग्राम पंचायत में मिनी बैंक की सुविधा बीसी सखी के रूप में मिली है जिसके माध्यम से आप कभी भी ₹10हज़ार रूपये तक का डिजिटल लेनदेन कर सकती हैं आपके ग्राम पंचायत में तैनात बीसी सखी आपके बीच में ही स्वयं सहायता समूह की महिला को बनाया गया है|
बीसी सखी महिलाओं के बीच रह कर उनका पैसा जमा निकासी का काम करेंगी उन्होंने कहा कि उक्त से संबंधित बैनर पोस्टर भी ग्राम पंचायत के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे ताकि सभी लोग यह जान सके कि कौन सी महिला बीसी सखी है |
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के लगभग 58हजार ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु बीसी सखियों की नियुक्ति की गई है इसमें मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल है इस मौके पर उपस्थित नियाज अंसारी ब्लॉक मिशन मैनेजर बीसी सखी अनीता देवी समूह सखी हीरावती देवी और स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं आदि उपस्थिति थी |