यूपी के घोसी उपचुनाव में प्रचार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी गई |
लखनऊ / मऊ | यूपी घोसी उपचुनाव में प्रचार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी गई।
सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रचार में रविवार को चौहान कोपागंज के पास एक सभा में जा रहे थे। इस बीच उनका स्वागत करने के बहाने से आये एक युवक ने माला पहनते हुए उनके चेहरे पर काली स्याही फेंक कर फरार हो गया।
दारा सिंह चौहान ने इसके पीछे समाजवादी पार्टी का हाथ बताया है और कहा है कि विपक्षी हताश होकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की है।