इंडियन बैंक पर मंगलवार को शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में ग्राहकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
चंदौली / कमालपुर। इंडियन बैंक पर मंगलवार को शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में ग्राहकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राहकों को बीमा योजना, लोन व कोरोना काल के बाद बढ़ी ब्याज दरों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। डिजिटल इंडिया के तहत बैंकिंग कार्यो पर जानकारी दिया गया।वही ग्राहकों ने बैंक में होने वाली समस्या को दूर करने का मांग किया।
शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि ग्राहकों को बैंक में सहूलियत देने का काम किया जाता है।आज डिजिटल इंडिया के तहत ग्राहकों को हर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।बैंक में सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत ग्राहकों को लाभ दिया जा रहा है।कोरोना के बाद ग्राहकों के जमा राशि पर ब्याज दरों में बढोत्तरी किया गया है।
ग्राहकों को होम लोन,शिक्षा लोन, व्यापार लोन व कार लोन दिया जा रहा है।ग्राहकों के किसी समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता है।यदि बैंकिंग कार्य मे किसी को कोई दिक्कत हो तो वह हमसे मिलकर समस्या का निदान करा सकता है।
ग्राहकों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा कार्य किया जाता है।वही उपस्थित ग्राहकों ने बैंक में स्टाफ व एसी न रहने पर दिक्कत होने की बात करते हुए समस्या के निदान का मांग किया।
इस मौके पर प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव, सहप्रबन्धक संदीप कुमार, रविकांत, धर्मेंद्र खरवार, ड़ा0 वेदव्यास राय, राकेश कुमार सिंह, शिवप्रताप भूषण, सुनील कुमार, बिनोद अग्रहरि, ओमप्रकाश, राकेश मिश्रा आदि रहे।