बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर में बहु प्रतिक्षित नाली, खड़ंजा का कार्य प्रधान श्रीमती साधना शुक्ला द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करा दिये जाने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है |
![]() |
ग्रामीण हुए खुश |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसउर में बहु प्रतिक्षित नाली, खड़ंजा का कार्य प्रधान श्री मती साधना शुक्ला द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करा दिये जाने से ग्रामीणों में हृर्ष व्याप्त है |
विनोद शुक्ला के घर से हरिजन बस्ती तक 160मीटर पक्की नाली खड़ंजा का निर्माण कार्य प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला की देख रेख में पूर्ण करा दिये जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी है |यह कार्य काफ़ी वर्षो से नहीं बन पाया था जिसका संज्ञानरोजगार सेवक अधिकारी रामनिवास वर्तमान ग्राम प्रधान श्री मती साधना शुक्ला ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुवे कार्य योजना बनाकर प्रधान प्रतिनिधि की देखरेख में गुड़ वत्ता युक्त पूर्ण कराया गया |
मौके पर रामविलास शुक्ला सुजीत दूबे, अंकित शुक्ला, प्रमोद उपाध्याय, दीपू शुक्ला, राजन राम, इस्लाम अली, सुकखूँ राम, सिद्धनाथ शुक्ला, मराछू राम, मंजू राम, फटिंगन अली आदि मौजूद रहे |
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें