उप-जिलाधिकारी नेआज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया | एसडीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही मची खलबली मच गई |
जमानियां | निरीक्षण के दौरान वे साफ सफाई से लेकर स्टाफ की कमी व प्रसव कक्ष में फैली गंदगी,ऑक्सीजन प्लांट का संचालन न होना ,ऑपरेशन थिएटर का बंद रहना, एक्सरे न होना, सीबीसी मशीन पिछले 3वर्षो से खराब रहना,इन सब बातों को लेकर कड़ी फटकार लगाई अधीक्षक को और सारी व्यवस्था जल्द ठीक करने का निर्देश दिया|
पर्ची काउंटर पे जो पर्ची बनती है उसमे घालमेल किया जाता है | रजिस्टर में बीच में जगह छोड़ दिया जाता है, जो की एसडीएम ने चेकिंग में पकड़ लिया,जब अधीक्षक से इस बाबत उन्होंने पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह बैक डेट में मेडिकल बनाने के लिए किया जाता है| इस सबंध में सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी |