जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के खाते को आधार सीडिंग संबंधित बैठक संपन्न हुई।
चंदौली | जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृद्धा पेंशन लाभार्थियों के खाते को आधार सीडिंग संबंधित बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार सीडिंग से वंचित पेंशनरों को सूचित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आधार सीडिंग हेतु अवशेष 9006 पेंशनरों की ग्रामवार सूची/वार्डवार सूची एवं बैंकवार सूची सम्बन्धित विकास खण्ड, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक को उपलब्ध करायी जा चुकी है।
जिस पर महोदय द्वारा सभी उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से सूचित कराते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही साथ सभी बैंको द्वारा उक्त लाभार्थियों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए आधार सीडिंग एन.पी.सी.आई. मैप कराने हेतु प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।