अमृत महोत्सव मेरी माटी-मेरा देश व हर घर तिरंगा को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
🔷 प्रधानाध्यापक जमील अहमद के नेतृत्व में विद्यालय के प्रांगण से निकलकर यात्रा कस्बा का भ्रमण कर विद्यालय परिसर में वापस आकर हुई समाप्त
सकलडीहा,चंदौली । अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। प्रधानाध्यापक जमील अहमद के नेतृत्व में विद्यालय के प्रांगण से निकलकर यात्रा कस्बा का भ्रमण कर विद्यालय परिसर में वापस आकर समाप्त हुई।
इस दौरान बच्चे अपनी हाथों में तिरंगा लिए वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे और लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
सहायक अध्यापक अरुण रत्नाकर ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण हमें जो आजादी मिली है, उसे सुरक्षित और अक्षुण बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
कहा कि देश की आजादी के 76 वर्षगांठ को हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी विद्यार्थी अपने अपने घरों में झंडा फराएंगे। इस मौके पर ज्योति भारद्वाज,धर्मराज,सतीश कुमार, सुरेश कुमार, मृत्युंजय सहित अन्य आदि उपस्थित रहे।