धीना रेलवे स्टेशन,धीना थाना व विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर हुआ ध्वजारोहण

धीना रेलवे स्टेशन,धीना थाना व विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर हुआ ध्वजारोहण

स्टेशन अधीक्षक धीना परमानंद रजत ने अपने सम्बोधन में रेल के संरक्षा, सुरक्षा संचालन के प्रति एकाग्रचित होकर सतर्कता के साथ कार्य करने को प्रेरित किया | 

धीना रेलवे स्टेशन,धीना थाना व विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर हुआ  ध्वजारोहण


By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | देश 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशनपर स्टेशन अधीक्षक परमानन्द रजत, धीना थाना पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, पुलिस चौकी कमालपुर पर सुग्रीव गुप्ता, पुलिस चौकी महुँजी पर राजेश कुमार राय और विद्युत उपकेंद्र कमालपुर परअवर अभियंता दालचंद द्वारा मंगलवार को सुबह सवा दस बजे ध्वजा रोहण किया गया | तत्पश्चात ध्वजा रोहण के बाद तिरंगे को सलामी के साथ राष्ट्र गान गाया गया |




स्टेशन अधीक्षक धीना परमानंद रजत ने अपने सम्बोधन में रेल के संरक्षा, सुरक्षा संचालन के प्रति एकाग्र चित होकर सतर्कता के साथ कार्य करने को प्रेरित किया | उक्त अवसर पर स्टेशन प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक अजीत कुमार, पोर्टर कृष्णा कुमार, पोर्टर राजनारायण यादव, पोर्टर चंद्रमोहन राजभर पोर्टर रामायण यादव रामरतन यादव मेठ, (इंजिनियर विभाग ), डी के सिंह, बहादुर (सिंग्नल विभाग ), अन्य दीपक कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, घंटी कुमार, छोटू कुमार उपस्थित रहे |
धीना थाना पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने ध्वजा रोहण


धीना थाना पर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने ध्वजा रोहणके बाद अपने सम्बोधन में उपस्थित सह कर्मियों को सत्य निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों, कर्तब्यो के निर्वहन हेतु प्रेरित किया तथा सभी सह कर्मियों को विकसित भारत के निर्माण में निभाने का आह्वाहन किया |उक्त अवसर पर उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, राम नयन यादव, राजेश कुमार राय,दीनानाथ दूबे, सुनील मिश्रा, शिवशंकर सिंह, शिवबाबू यादव, रामविहारी यादव, राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र यादव,कम्प्यूटर ग्रेड 1मयंक राय,कां अमन राजवंशी, दुष्यन्त यादव, राजू चौहान, विपिन यादव, एस के यादव, महिला कां आरती यादव, आरती सरोज, नीलम मिश्रा, सहित थाने के पुलिस कर्मी मौजूद रहे |


उपकेंद्रकमालपुर पर उपस्थित कर्मचारियों ध्वजारोहण

वहीं विद्युत उपकेंद्रकमालपुर पर उपस्थित कर्मचारियों को अवर अभियंता दालचंद ने सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तब्यो के निर्वहन हेतु प्रेरित किया |
उक्त अवसर पर एस एस ओ प्रशांत कुमार वर्मा, आयुष कुमार, लाइन मैन मुन्ना अंसारी, राज नाथ, गुड्डू, बजरंगी, सद्दाम, टीपू मौर्या, बब्बन, बाबू, अंकुर इत्यादि लोग उपस्थित रहे |


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें