कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बताया गया कि मृत व्यक्ति के परिजन को 10 लाख रुपये की धनराशि परिजनो को आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी|
चंदौली | जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है | नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में चल रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धस जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। वही दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया |
घायल दूसरे व्यक्ति को पं. कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृत व्यक्ति के परिजन को कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बताया गया कि 10 लाख रुपये की धनराशि परिजन को आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी। साथ ही अपर जिलाधिकारी अभय पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगा।