एसपी चन्दौली डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा थाना सकलडीहा पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण किया |
🔷कहा - जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण करें
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा थाना सकलडीहा पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।
साथ ही एसपी चन्दौली द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को कहीं अलग-अलग भटकना न पड़े | सभी फरियादियों के प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर,आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।