अरुण राजभर का सपा पर हमला - अखिलेश ने लैपटॉप, शिवपाल ने पेंशन और रामगोपाल ने जमीन का किया है घोटाला

अरुण राजभर का सपा पर हमला - अखिलेश ने लैपटॉप, शिवपाल ने पेंशन और रामगोपाल ने जमीन का किया है घोटाला

सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर हमला बोल दिया । वे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा घोटालेबाज है। 

अरुण राजभर का सपा पर हमला - अखिलेश ने लैपटॉप, शिवपाल ने पेंशन और रामगोपाल ने जमीन का किया है घोटाला


लखनऊ / मऊ । सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर हमला बोल दिया । वे सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बड़ा घोटालेबाज है। अखिलेश यादव लैपटॉप घोटाले किए,तो शिवपाल यादव ने समाजवादी पेंशन के घोटाले किए। आजम खान ने जमीन घोटाला किया और राम गोपाल यादव ने जमीन कब्जा करके घोटाला किया । उन्होंने कहा कि इनका इतिहास घोटालेबाजों का रहा है और इनके इतिहास से यूपी की जनता जगजाहिर है।

अरुण राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यूपी में सरकार बनाकर सिर्फ घोटाला ही करते रहे है और इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें दौड़ा रही है। इनकी जमानत नहीं बच पा रही है। अब जनता का विश्वास समाजवादी पार्टी से हट चुका है। वहीं उन्होंने राम गोपाल यादव के बयान पर कहा कि अगर पूर्वांचल की जनता खड़ी नहीं होती तो सपा जमानत नहीं बचा पाती। ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल से खड़े हुए इसीलिए सपा की 47 से 111 सीट सकी । इसी घोसी के उपचुनाव में तय हो जायेगा सपा का बोरिया बिस्तर बंध जायेगा। वे सभी सैफई चले जायेंगे। 

अरुण राजभर ने आगे कहा कि अगर जमीन का बड़ा घोटाला किसी ने किया है तो वह  राम गोपाल यादव हैं  यूपी के सबसे बड़े भू-माफिया राम गोपाल यादव ने इटावा और सैफई में गरीबों की जमीन कब्जा किए है। ऐसे में वहां की जनता और घोसी की जनता ने समाजवादी पार्टी के साथ न जाने का मन बनाया हुआ  है। 5 तारीख को घोसी की जनता कमल का बटन दबाकर दारा सिंह चौहान को विजयी बनाने का काम करेगी।

दरअसल,मामला यह है कि शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा था कि ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान दल बदलू नेता हैं। वे ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी भी कहीं भी किसी को कुछ भी बोल सकते हैं। साथ ही राम गोपाल यादव ने घोसी में कहा था कि "हू इज ओम प्रकाश राजभर?"


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |