कोलियर्स इंडिया ने बनाया बादल याग्निक को नया CEO

कोलियर्स इंडिया ने बनाया बादल याग्निक को नया CEO

रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने बादल याग्निक को अपना नया सीईओ (Chief Executive Officer) नियुक्त कर दिया। मार्च में रमेश नायर ने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। 

कोलियर्स इंडिया ने बनाया बादल याग्निक को नया CEO


नई  दिल्ली |  रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को बादल याग्निक को अपना नया सीईओ (Chief Executive Officer) नियुक्त कर दिया। मार्च में रमेश नायर ने कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। जुलाई 2021 से, नायर कोलियर्स इंडिया के CEO थे।

कोलियर्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं सांकी प्रसाद। कोलियर्स इंडिया ने कहा, ‘‘बादल याग्निक को तत्काल प्रभाव से मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत) नियुक्त किया गया है।

Яग्निक के सोशल मीडिया खाते के अनुसार, वह कुशमैन एंड वेकफील्ड में प्रबंध निदेशक था। कोलियर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन केनी ने कहा, ‘‘हम इससे काफी खुश हैं कि वह अपने कौशल व अनुभव का इस्तेमाल करेंगे कि हमारे तेजी से बढ़ते भारतीय कारोबार को अगले चरण में ले जाएगा।‘’

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |