Chandauli: आरपीएफ ने पटना-इंदौर एक्सप्रेस से 7 बच्चों को किया रेस्क्यू, ट्रैफिकर गिरफ्तार

Chandauli: आरपीएफ ने पटना-इंदौर एक्सप्रेस से 7 बच्चों को किया रेस्क्यू, ट्रैफिकर गिरफ्तार

डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सीआइबी टीम, टास्क टीम व बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल सात नाबालिगों को रेस्क्यू किया है| 

Chandauli: आरपीएफ ने पटना-इंदौर एक्सप्रेस से 7 बच्चों को किया रेस्क्यू, ट्रैफिकर गिरफ्तार
आरपीएफ ने पटना-इंदौर एक्सप्रेस से 7 बच्चों को किया रेस्क्यू

चंदौली | डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सीआइबी टीम, टास्क टीम व बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुल सात नाबालिगों को रेस्क्यू किया है जिन्हें मजदूरी करवाने के लिए ले जाया जा रहा था \

 डीडीयू आरपीएफ प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि 19314 UP (पटना-इंदौर) एक्सप्रेस से नाबालिग बच्चों को मजदूरी करवाने की उद्देश्य से कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना पर आरपीएफ, सीआइबी, टास्क टीम और बचपन बचाओ टीम एक्टिव हो गयी और ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही टीम ने चेकिंग शुरू कियापिछले जनरल कोच में मिलें बच्चें चेकिंग के दौरान ट्रेन के पिछले जनरल कोच से कुल 7 नाबालिक बच्चें और एक ट्रैफिकर को संदिग्ध स्थिति में पाए गए। 

पूछताछ में सभी ने अपना नाम व पता बताया जिसमे सभी सीतामणी, जिला बिहार के निवासी पाए गए।बच्चों को ले जाया जा रहा था इंदौर पूछताछ में टैफिकर ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि सभी सात बच्चों को मजदूरी के नाम पर फैक्ट्री में काम कराने के लिए इंदौर ले जाया जा रहा था। टीम द्वारा ट्रैफिकर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए डीडीयू जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जहां पर जीआरपी डीडीयू द्वारा गिरफ्तार ट्रेफिकर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

उक्त अभियान में डीडीयू पोस्ट के उप निरीक्षक आर0 एन0 राम, अमरजीत दास, प्रधान आरक्षी आर0 सी0 यादव, सीआइबी के सहायक उप निरीक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षी पवन कुमार, अवधेश कुमार, टास्क टीम के आरक्षी अच्छेलाल यादव तथा बचपन बचाओ आंदोलन डीडीयू टीम की प्रोजेक्ट अधिकारी चंदा गुप्ता शामिल रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |