साइबर सेल व थाना मुगलसराय की संयुक्त कार्यवाही में 04 अन्तर्जनपदीय शातिर साइबर अपराधी/ठग गिरफ्तार किए गए हैं | साथ ही ठगी, अपराध कर खरीदे गए 02 मोबाईल कीमत ₹70,000/ व ₹55500/ नगद बरामद हुआ है |
चंदौली | जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है पुलिस का गुड वर्क कमाल का है| खबर है कि साइबर सेल व थाना मुगलसराय की संयुक्त कार्यवाही में 04 अन्तर्जनपदीय शातिर साइबर अपराधी/ठग गिरफ्तार किए गए हैं |
ये होम क्रेडिट कार्ड फाइनेन्स कम्पनी से उपभोक्ताओं का डाटा चोरी कर लोन के माध्यम से करते थे | ठगी, अपराध कर खरीदे गए 02 मोबाईल कीमत ₹70,000/ व ₹55500/ नगद बरामद हुआ है ।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार का वक्तव्य 👆
एसपी चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि साइबर सेल व थाना मुगलसराय की संयुक्त कार्यवाहीमें चार अन्तर्जनपदीय शातिर साइबर अपराधी/ठग गिरफ्तार, होम क्रेडिट कार्ड फाइनेन्स कम्पनी से उपभोक्ताओं का डाटा चोरी कर लोन के माध्यम से करते थे ठगी, अपराध कर खरीदे गए 02 मोबाईल कीमत ₹70,000/ व ₹55500/ नगद बरामद हुआ है ।