मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है |
अवैध तरीके से नशा करने में प्रयोग हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे बरामद शीशी
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने अन्तरप्रांतीय नशीली ड्रग गिरोह के 2 तस्करों के पास से फेनसाडील की 288 शीशी बरामद किया |
बताया जाता है कि रविवार देर रात पौने नौ बजे चकिया चौराहा से कुल 2 शातिर तस्करों (1) मासूम शेख पुत्र भोलटू निवासी मुहब्बतपुर थाना कालिया चक जिला मालदह ( प0 बंगाल) के लिये झोले से 144 शीशी फेनसाडील (2) लाल चन्द मियां पुत्र मुफजुलहक निवासी चारी अन्नतपुर कियामत टोला थाना कालियाचक जिला माल्दह ( प0 बंगाल) के लिये झोले से 144 शीशी फेनसाडील अवैध तरीके से नशे के लिए प्रयोग करने हेतु ले जाइ जा रही कुल 288 शीशी फेनसाडील बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 240/23 धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट व 27/18( C) /18 (A) औषधीय और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1946 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बतायें कि फेन्साडील वाराणसी से बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर मंहगे दामो पर नशा हेतु नशेड़ियों को बेचते है। इस सम्बन्ध में विवेचना से अन्तरप्रान्तीय गिरोह के अन्य सदस्यों को प्रकाश में आने की संभावना है। ड्रग इन्सपेक्टर को मौके पर बुलाकार अपने स्तर से ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- मासूम शेख पुत्र भोलटू निवासी मुहब्बतपुर थाना कालिया चक जिला मालदह ( प0 बंगाल)
2- लाल चन्द मियां पुत्र मुफजुलहक निवासी चारी अन्नतपुर कियामत टोला थाना कालियाचक जिला माल्दह (प0 बंगाल)
आपराधिक इतिहास / पंजीकृत मुकदमों का विवरण –
मु.अ.सं. 240/23 धारा धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट व 27/18( C) /18 (A) औषधीय और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1946 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
नोट:- अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है ।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- 20.08.2023
गिरफ्तारी का समय 20.40 बजे स्थान- चकिया चौराहा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
विवरण बरामदगी -
▶️कुल 288 शीशी फेनसाडील प्रत्येक 100 ML
▶️2 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर।
2- निरीक्षक अपराध संजय कुमार सिंह थाना अलीनगर।
3- उ0नि0 प्रेम नारायण सिंह
थाना अलीनगर।