यूपी के अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले में दूसरे जनपद से ड्यूटी करने आई एक महिला आरक्षी के रक्त रंजित हालत में मनकापुर से अयोध्या आने वाली पैसेंजर ट्रेन में मिलने से हड़कंप मच गया|
👉जीआरपी अयोध्या ने महिला आरक्षी को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया , हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर
अयोध्या./लखनऊ | यूपी के अयोध्या में चल रहे सावन झूला मेले में दूसरे जनपद से ड्यूटी करने आई एक महिला आरक्षी के रक्त रंजित हालत में मनकापुर से अयोध्या आने वाली पैसेंजर ट्रेन में मिलने से हड़कंप मच गया| यह ट्रेन मनकापुर से चल कर बुधवार तड़के चार बजे ट्रेन अयोध्या पहुंची थी |
जब खबर मिली की मनकापुर अयोध्या प्रयागराज ट्रेन की एक खाली बोगी में महिला आरक्षी रक्त रंजित अवस्था में पाई गई है,फिर उसकी यह हालत देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में उसके साथ कोई अनहोनी घटना अवश्य हुई है|
खबरों के मुताबिक, आरक्षी महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गंभीर निशान देखे गए | सूचना मिलते ही जीआरपी अयोध्या ने महिला आरक्षी को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया फिर वहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है|
एसपी रेलवे पूजा यादव ने बताया कि महिला आरक्षी सुल्तानपुर में तैनात थी| इन दिनों उसकी अयोध्या में मेला ड्यूटी में लगी हुई थी| वह मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि सुल्तानपुर से पैसेंजर ट्रेन से अयोध्या पहुंचीं होगी |
फिर सरयू एक्सप्रेस मनकापुर पहुंची और मनकापुर से वापस आने पर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को सूचना हुआ कि एक महिला रक्त रंजित अवस्था में ट्रेन के कोच में पड़ी हुई है. फिर उसके बाद रेलवे कोच में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला आरक्षी को रक्त रंजित अवस्था में उठाकर श्रीराम अस्पताल में भर्ती करवाए | उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है |
शरीर पर चोट के निशान हैं महिला आरक्षी के
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तड़के करीब चार बजे मनकापुर से चल कर पैसेंजर ट्रेन अयोध्या जंक्शन पहुंची थी, इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला आरक्षी को संभवत नींद आ गई थी जिस वजह से वो अयोध्या पहुंचने पर ट्रेन से उतर नहीं सकी होगी और मनकापुर चली गई. जिसके बाद वह वहां मनकापुर से वापस अयोध्या आ रही थी| तभी कोई हादसा हुआ होगा | संदिग्ध हालत में महिला के सिर पर चाकू जैसे धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि महिला आरक्षी के कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे और महिला आरक्षी बेहोशी की हालत में होने के कारण घटना के संबंध में अभी तक कुछ बता नहीं पाई है,हालांकि पुलिस छानबीन में जुट गई है |

