Earthquake In Varanasi: भूकंप से हिल उठी बनारस से अंबिकापुर तक की धरती, ज्यादातर लोगों ने नहीं किया आभास

Earthquake In Ambikapur And Varanasi : बनारस से अंबिकापुर तक की धरती सोमवार रात आए भूकंप से हिल गई | बनारस में यह हलचल धरती के नीचे तक ही सिमटकर रही, वहीं लोगों ने अंबिकापुर में दो झटके भूकंप के महसूस किए | 

Earthquake In Varanasi: भूकंप से हिल उठी बनारस से अंबिकापुर तक की धरती, ज्यादातर लोगों ने नहीं किया आभास

वाराणसी /| Purvanchal News Prin
Earthquake In Varanasi: जहां सोमवार की देर शाम 8:04 मिनट पर धरती के नीचे हलचल हुई और वहीं अंबिकापुर से बनारस तक की धरती हिल उठी। हालांकि, वाराणसी में हलचल का प्रभाव इतना कम रहा कि लोगों को कुछ पता ही नहीं चला।

बनारस में महसूस तक नहीं हुआ 


बनारस से अंबिकापुर तक की धरती सोमवार रात आए भूकंप से हिल गई | बनारस में यह हलचल धरती के नीचे तक ही सिमटी रही, इसलिए धरातल पर ज्यादातर लोगों को इसका आभास भी नहीं हुआ। बीएचूय के भू-विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई, हालांकि बनारस तक यह हलचल धरती के नीचे तक ही सिमटकर हल्की सी चली थी, इसलिए धरातल पर ज्यादातर लोगों को इसका आभास भी नहीं हो पाया | 

अंबिकापुर में महसूस किए दो झटके

अंबिकापुर में दो झटके भूकंप के महसूस हुए । [ पहले आया झटका अधिक महसूस किया गया जबकि दूसरा झटका काफी हल्का रहा। इस हल्के भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर से 47 किलोमीटर (29 मील) दक्षिण पश्चिम तथा उस राज्य के प्रमुख शहर कोरबा 62 किमी दक्षिण तक  रहा। यह केंद्र रांची से उत्तर पूर्व में 260 किमी दूर तथा वाराणसी 271 किमी उत्तर में स्थित रहा । अंबिकापुर में लोगों ने दो झटके महसूस किए, पहला तेज रहा, जबकि दूसरा हल्का महसूस किया गया।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |