कोई आपसे बोले की काम दिन का सिर्फ 1 घंटा काम और सैलरी करोड़ों में. सुनकर चौंक गए ना | पूरे साल उसने गूगल में काम किया वो भी सिर्फ 1 घंटा प्रतिदिन, उसे करोड़ों रुपए दिए गए |
![]() |
सांकेतिक फोटो |
नई दिल्ली | अगर नौकरी करना और पैसे कमाना आपका लक्ष्य है तो नौकरी के लिए एक अच्छा सा जॉब खोजिये, ऐसे में कोई आपसे बोले की काम सिर्फ दिन का सिर्फ 1 घंटा करना है और सैलरी करोड़ों है तो आप यह सुनकर चौंक जायेंगे| ये बात बिल्कुल सच है, दरअसल, एक शख्स ने ऐसा ही दावा किया है| शख्स का कहना कि उसने पूरे एक साल गूगल में काम किया वो भी सिर्फ 1 घंटा प्रतिदिन| इसके लिए उसे करोड़ों रुपए मिले हैं |
आइए, हम जानते हैं वह व्यक्ति ऐसा क्या किया जो उसे इतने रुपए दिए गए :--
हर हफ्ते उसे 2 हजार डॉलर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये शख्स गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम किया है और वह कंपनी के लिए कोडिंग का काम करता है. वहीं व्यक्ति बाकी समय वो अपने स्टार्टअप के लिए समय निकालता है. व्यक्ति का मानना है कि नौकरी करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करना चाहिए, इसलिए उसने गूगल में इंटर्नशिप का काम किया| इस दौरान उसने कंपनी में प्रतिदिन सिर्फ दो घंटे का समय दिया और इसके लिए उसे हर हफ्ते 2000 डॉलर मिलता है, वो अपने सभी काम बहुत जल्द ही कर लिया जो उसे इंटर्नशिप के दौरान पूरे करने थे|
ऐसा करता रहेगा
दरअसल ,गूगल की पॉलिसी के अनुसार हर कर्मचारी को उसके काम के घंटे को पूरा करना जरूरी होता है. हलांकि सॉफ्ट इंजीनियर का कहना है कि इस बात पर किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया है कि वो अपना शिफ्ट पूरा कर रहा है अथवा नहीं |
शख्स के मुताबिक कम समय में वो पूरी मेहनत के साथ काम करता रहता है और काम पूरा भी करलेता है. इतना ही नहीं उसने अपने सिस्टम में ऐसा कोडिंग किया है कि वो दिखाता है कि उसने पूरे हफ्ते समय के अनुसार कर लिया . इंजीनियर का कहना है कि जब तक कंपनी की ओर से इस पर मेल नहीं आता है तब तक वो ऐसा ही करता ही रहेगा. जानकारी के अनुसार गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की औसत सैलरी $7,18,000 सलाना है |