Independence Day 2023:जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मंगलवार को पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया |
🔷जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कैंप कार्यालय में किया ध्वजारोहण
🔷डीएम ने सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं,दिलाई ईमानदारी और देश सेवा की शपथ
🔷जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
🔷कलेक्ट्रेट सभागार में सेनानियों के परिजनों एवं अधिकारियों के साथ मा. मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण कार्यक्रम का देखा सजीव प्रसारण
🔷क्रास कंट्री रेस को दिखाई हरी झंडी,नगर पंचायत चंदौली स्थित शहीद स्मारक में किया पुष्पांजलि अर्पित
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मंगलवार को पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कैंप कार्यालय सहित कलेक्ट्रेट परिसर में सेनानियों के परिजनों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के साथ मा. मुख्यमंत्री जी के ध्वजारोहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।जिलाधिकारी ने सेनानियों के परिजनों एवं सेना में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।इस अवसर इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में अपने अपने अनुभव/उदगार भी व्यक्ति किए।
खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रेस की शुरुआत की गई।इसमें 57 पुरुष वह 25 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।इस क्रास कंट्री रेस में एक से छ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत चंदौली स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ा कर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्य विकास एस. एन. श्रीवास्तव ने अन्य अधिकारियों के साथ विकास भवन में ध्वजारोहण किया।इसके साथ ही जनपद के सभी विभागों,स्कूलों कालेज,अमृत सरोवर एवं ग्राम पंचायतों में मा. मुख्यमंत्री जी के संबोधन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया और स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मनाया गया।