मोदी सरकार के केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि केंद्र की मोदी सरकार जनवरी-फरवरी में लोकसभा चुनाव करवा सकती है।
![]() |
फोटो सोशल मीडिया |
नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दावे के बीच केंद्र सरकार, आगामी लोकसभा चुनाव समय से पहले करवा सकती है।अब केंद्र सरकार के 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने से राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि केंद्र की मोदी सरकार जनवरी-फरवरी में लोकसभा चुनाव करवा सकती है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि बीजेपी दिसंबर महिने में ही लोकसभा इलेक्शन करा सकती है। उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं। इसके पूर्व नीतीश कुमार ने कहा था कि मोदी सरकार समय से पहले चुनाव कराना चाहती है | जब केंद्र सरकर 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है तो जल्द लोकसभा चुनाव कराए जाने को काफी बल मिला है |
केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में ये जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है।यह संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा के 261वां सत्र) में पांच बैठकें आयोजित की जायेंगी।
ममता का दावा -बीजेपी नेताओं ने करा रखी है हेलीकॉप्टर की बुकिंग
![]() |
फाइल फोटो |
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान से एक दिन पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि बीजेपी दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। वे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की युवा शाखा की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवा पार्टी ने पहले ही देश को समुदायों के बीच नफरत के दलदल में बदल दिया है। अगर वे सत्ता में लौटती हैं, तो यह हमारे देश को नफरत का देश बना देंगे।
वहीं उन्होंने बनर्जी ने दावा किया था कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं ताकि कोई अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल करने वंचित हो जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने बंगाल में तीन दशक लंबे माकपा के शासन को हराया था और अब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगी।
जबकि संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है । हालांकि, यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधनी में G 20 शिखर बैठक के तकरीबन एक सप्ताह बाद आयोजित होने जा रहा है।
जोशी ने संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होने की चर्चा की है । हालांकि ,संसदीय कार्य मंत्री ने कहा है कि अमृत काल के बीच आयोजित होने वाली इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर हम आशान्वित हैं।
![]() |
फाइल फोटो |
नीतीश ने कहा था ,तभी तो हम सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे
नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को दावा किया था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं | उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि था केंद्र सरकार लोक सभा चुनाव निश्चित समय पर नहीं कराकर पहले भी करवा सकती है। तभी तो हम 7 महीना पहले से कह हैं कि ये(बीजेपी ) लोग पहले भी चुनाव करवा सकते हैं। इसलिए, हम लोगों सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं।