सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व संस्कृत दिवस पर सबको बधाई दी है।
![]() |
सीएम योगी ने दी विश्व संस्कृत दिवस की सबको बधाई, लिखा Tweet |
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व संस्कृत दिवस पर सबको को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया कि इस ख़ास दिन की शुभकामनाएं प्रेषित है ।
ज्ञातव्य हो कि भारत में हर साल श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को ऋषियों के स्मरण तथा पूजा और समर्पण का पर्व माना गया है। वैदिक साहित्य में इसे श्रावणी कहा जाता था। इसी दिन गुरुकुलों में वेदअध्ययन कराने से पहले यज्ञोपवीत धारण का विधान है।