कावड़ यात्रा के दौरान महिला के खोये पर्स को सारी रात ढूढती रही पुलिस, एसपी ने उ0नि0 व आरक्षी को किया पुरस्कृत

कावड़ यात्रा के दौरान महिला के खोये पर्स को सारी रात ढूढती रही पुलिस, एसपी ने उ0नि0 व आरक्षी को किया पुरस्कृत

 बिहार की कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी गई हुई थी,वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था।

👉पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया , पर्स में था 10 हजार रूपये व एक मोबाइल 

चंदौली | पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया था। साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था।

बताया जाता है कि ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था । रात्रि गश्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई । 

पीड़िता  द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी । जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन के बाद उक्त पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया । सेकंड मोबाइल में लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण थाना कोतवाली चंदौली द्वारा उक्त पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया, जिसमें ₹10000 व एक मोबाइल था ।  अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व उ0नि0 रावेन्द्र सिंह को 2500/- रुपये का एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000/- रुपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने घोषणा किया गया  तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी !

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |