हड़कंप :लाल सूटकेस में युवती की लाश, उम्र तकरीबन 26-28 के बीच, शरीर पर सिर्फ एक कुर्ती

हड़कंप :लाल सूटकेस में युवती की लाश, उम्र तकरीबन 26-28 के बीच, शरीर पर सिर्फ एक कुर्ती

 चकरघट्टा थाना के धनकुआरी क्षेत्र में जंगलों के बीच में लाल सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। इसकी उम्र 26 से 28 के बीच है।

हड़कंप :लाल सूटकेस में युवती की लाश, उम्र तकरीबन 26-28 के बीच, शरीर पर सिर्फ एक कुर्ती

चंदौली| जनपद के चकरघट्टा थाना के धनकुआरी क्षेत्र में जंगलों के बीच में लाल सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। इसकी उम्र 26 से 28 के बीच रही होगी। उसके हाथ पर सरिता लिखा हुआ है। पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं। यही नहीं, शरीर पर केवल भूरे कलर की कुर्ती थी। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया । फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टमहाउस भेज दिया है। 

इस घटना की जानकारी उस समय हुई, जब शुक्रवार की सुबह जानवर चराने के लिए एक युवक जंगल में गया हुआ था। उसने खून लगा सूटकेस देखा, तो पुलिस और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। फिर पर मौके पर पुलिस ने किसी तरह से सूटकेस को लेकर जंगल से बाहर आई । इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सूटकेस को खोला गया। जिसके अंदर से एक महिला का पॉलीथिन में लिपटा शव पाया। इस लाश से बदबू आ रही थी कि इससे आशंका जताई जा रही है कि शव 2-3 दिन पुराना होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, लड़की की लंबाई लगभग करीब 5 फीट है।

सूटकेस को देखने वाले युवक ने बताया, वह हर दिन की तरह जंगल में गाय चराने गया हुआ था। वहां काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद जब मैं उधर-इधर देखने लगा। वहां मुझे एक सूटकेस दिखाई दिया।उसीसे तेज बदबू आ रही थी और मक्खियां भी भिनक रही थीं। सूटकेस पर ब्लड लगा था। आसपास खून भी गिरा रहा । आस-पास रगड़ के निशान भी थे। इसके बाद इसकी जानकरी मैंने गांव वालों और पुलिस को दी।

युवक ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर दोनों चकरघट्टा और सोनभद्र के रायपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पहले दोनों जिलों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद को लेकर उलझी रही। फिर बाद में शव को चकरघट्टा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

शव पाए जाने के बाद इस मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस दो एंगल पर जांच शुरू दी है। पहली ऑनर किलिंग दूसरी अफेयर या तीसरा गैंगरेप के बाद हत्या पर जांच शुरू की है । चंदौली के एक सीनियर पुलिस अफसर की मानें तो  फिलहाल फोकस युवती की शिनाख्त पर ही है। क्योंकि, शिनाख्त के बाद ही जांच आगे बढ़ सकती है ।


अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती बोले- CCTV को खंगाला जा रहा


युवती की हत्या कैसे हुई? कब हुई? क्या उसके साथ दरिंदगी हुई है? इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इन सब सवालों के जवाब मिलसकेगा  फिलहाल, हम लोग CCTV के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। आस-पास के गांवों में भी महिला के बारे में जानकारी इकठ्ठा की जा रही है। ताकि जल्द ही हम लोग मामले का खुलासा कर
सकें | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |

 करने के लिए Membership Plan देखें |